सहरसा. समस्तीपुर रेलवे मंडल के निर्देश पर मंगलवार को सहरसा जंक्शन पर महा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक 16 घंटे का किला बंदी अभियान सहरसा जंक्शन पर समस्तीपुर डिवीजन के डीसीएम आरके श्रीवास्तव व सहरसा के डीसीआई संजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इसके तहत मानसी पूर्णिया एवं सुपौल तीनों रेलखंड के सहरसा जंक्शन आने वाली सभी ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. किला बंदी अभियान में करीब 584 बिना टिकट यात्री पकड़े गये. इन सभी से जुर्माना के रूप में 4 लाख 91 हजार 270 रुपये रेल राजस्व प्राप्त हुआ. रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल आय में बढ़ोतरी को लेकर सहरसा जंक्शन पर महा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिससे बिना टिकट यात्रा करने पर रोक लग सके. अभियान में मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य आरके श्रीवास्तव, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजय कुमार, सीटीटीआई ईश्वर प्रसाद सिंह, आमोद कुमार, संजीत कुमार वर्मा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. चेकिंग अभियान से टिकट काउंटर पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी. सहरसा बांद्रा हमसफर ट्रेन की हुई जांच डीसीएम आरके श्रीवास्तव एवं डीसीआइए संजय कुमार के नेतृत्व में सहरसा से बांद्रा जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस के चलती पेंट्री कार की जांच हुई. जांच के दौरान खानपान की चीजों गुणवत्ता की जांच हुई. इसके अलावा खाद्य पदार्थ की एक्सपायरी डेट की भी जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है