Passenger Trains: रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है. 25 अप्रैल 2025 से अमहा पिपरा-सहरसा (वाया सुपौल) और सहरसा-समस्तीपुर (वाया अलौली, बिथान) के बीच दो नई पैसेंजर ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू किया जा रहा है. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.
आइये ट्रेनों के रूट के बारे में जानते हैं…
ट्रेन नंबर 75249 – अमहा पिपरा-सहरसा पैसेंजर
यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे अमहा पिपरा से रवाना होकर सुपौल (06:50), गढ़बरूआरी (07:30) होते हुए विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 08:50 बजे सहरसा पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 75250 – सहरसा-अमहा पिपरा पैसेंजर
वापसी में यह ट्रेन दोपहर 14:05 बजे सहरसा से खुलकर सुपौल (15:45), गढ़बरूआरी (15:10) होते हुए 17:00 बजे अमहा पिपरा पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ट्रेन नंबर 75251 – सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर (वाया बिथान, अलौली)
यह ट्रेन 08:55 बजे सहरसा से रवाना होकर खगड़िया, अलौली, हसनपुर रोड, बिथान आदि स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 21:45 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 75252 – समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर
यह ट्रेन समस्तीपुर से सुबह 04:00 बजे रवाना होकर, रुसेराघाट, हसनपुर रोड, बिथान, खगड़िया, अलौली आदि स्टेशनों से गुजरते हुए दोपहर 14:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम