22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें

Passenger Train: रेलवे ने 25 अप्रैल 2025 से दो नई पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत करने का फैसला किया है. इनमें पहली ट्रेन अमहा पिपरा से सहरसा (सुपौल होते हुए) और दूसरी सहरसा से समस्तीपुर (बिथान और अलौली के रास्ते) के बीच चलाई जाएगी. ये दोनों ट्रेनें अब से नियमित रूप से चलेगी, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को यात्रा में बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी.

Passenger Trains: रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है. 25 अप्रैल 2025 से अमहा पिपरा-सहरसा (वाया सुपौल) और सहरसा-समस्तीपुर (वाया अलौली, बिथान) के बीच दो नई पैसेंजर ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू किया जा रहा है. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.

आइये ट्रेनों के रूट के बारे में जानते हैं…

ट्रेन नंबर 75249 – अमहा पिपरा-सहरसा पैसेंजर

यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे अमहा पिपरा से रवाना होकर सुपौल (06:50), गढ़बरूआरी (07:30) होते हुए विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 08:50 बजे सहरसा पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 75250 – सहरसा-अमहा पिपरा पैसेंजर

वापसी में यह ट्रेन दोपहर 14:05 बजे सहरसा से खुलकर सुपौल (15:45), गढ़बरूआरी (15:10) होते हुए 17:00 बजे अमहा पिपरा पहुंचेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ट्रेन नंबर 75251 – सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर (वाया बिथान, अलौली)

यह ट्रेन 08:55 बजे सहरसा से रवाना होकर खगड़िया, अलौली, हसनपुर रोड, बिथान आदि स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 21:45 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 75252 – समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर

यह ट्रेन समस्तीपुर से सुबह 04:00 बजे रवाना होकर, रुसेराघाट, हसनपुर रोड, बिथान, खगड़िया, अलौली आदि स्टेशनों से गुजरते हुए दोपहर 14:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel