सहरसा .पोषण ट्रैकर पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के तहत लाभुकों का 80 प्रतिशत से अधिक सत्यापन करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित किया जायेगा. जानकारी देते जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी पुष्पा ने कहा कि जिले के कुल 30 आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा 80 प्रतिशत से लेकर शत प्रतिशत तक पोषण ट्रैकर पर फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के तहत सत्यापन किया गया है. इनमें बनमा ईटहरी प्रखंड के दो, कहरा प्रखंड के छह, महिषी प्रखंड के पांच, नवहट्टा प्रखंड के दो, पतरघट प्रखंड के एक, सलखुआ प्रखंड के चार, सत्तरकटैया प्रखंड के दो, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के छह एवं सोनवर्षा प्रखंड के दो आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा 80 प्रतिशत से लेकर शत प्रतिशत तक सत्यापन किया गया है. उन्होंने कहा कि इन सेविकाओं को लाभुकों के चेहरे के सत्यापन एवं ई केवाईसी के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी लाभुकों को पोषाहार लेने के लिए चेहरे का सत्यापन एवं ई केवाईसी करना होगा. इसके लिए आवश्यक है कि लाभुक आधार कार्ड में अपना चेहरा व मोबाइल नंबर को अपडेट करायें. चेहरे का सत्यापन व ई केवाईसी होने पर ही प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ दिया जायेगा. जिसके तहत पहले बच्चों के लिए माता को पांच हजार व दूसरे लड़की बच्चों के लिए छह हजार रुपया दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है