कहरा . सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के विशनपुर ढाला समीप गुरुवार को एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जिससे व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंट गया. घटना की सूचना मिलने पर सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया व अज्ञात व्यक्ति के पहचान कराने में जुट गयी. जिससे शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप सके. जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन के दस बजे के करीब सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली पेसेंजर ट्रेन के आगे एक अज्ञात व्यक्ति ने सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के विशनपुर ढाला से उत्तरी भाग के पुरानी सिग्नल के पास अपनी लुंगी एवं गमछा खोलकर रख दिया एवं ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान गंवा दी. सोनबरसा कचहरी थानाध्यक्ष अंजली भारती ने बताया कि रेलवे ट्रैक से ट्रेन से कटा एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जिससे शव का पोस्टमार्टम करा मृतक के परिजनों को सौंपा जा सके. ……………………………………………………………………………………………….. अलग अलग मामले में दो गिरफ्तार सत्तरकटैया बिहरा पुलिस ने अपहरण मामले में दर्ज प्राथमिकी के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की बिहरा थाना कांड संख्या 164/25 में दुम्मा गांव निवासी मनोहर कुमार को सुपौल जिले के गोलिया पिपरा से एवं 147/25 में सतीश कुमार को तुलसीयाही से गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है