सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के हिंगवा टोला में रविवार को नहर में स्नान के दौरान 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मोकमा पंचायत के हिंगवा टोला वार्ड 6 निवासी मंजीत रजक का पुत्र शुभांकर कुमार रविवार की शाम टोले के अन्य बच्चों के साथ नहर किनारे खेलने गया था. इस दौरान नहर के पानी में स्नान करने लगा. जहां गहरे पानी में जाने से डूबने से उसकी मौत हो गयी. शोर मचाने के बाद ग्रामीणों के जुटने पर बालक शुभांकर का शव पानी से बाहर निकाला गया. बालक के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बालक की माता मधु देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है