25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी, मारपीट व रुपया छिनने का कराया मामला दर्ज

रंगदारी, मारपीट व रुपया छिनने का कराया मामला दर्ज

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा में रंगदारी का मामला सामने आया है. बसनही थाना क्षेत्र निवासी अमृतेश कुमार मिश्रा ने सदर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि पटुआहा मौजा स्थित पार्वती कॉलेज के समीप खरीदी गयी जमीन पर बाउंड्री व गेट ग्रिल लगाने के दौरान दबंगों ने पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी व आठ लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि 23 जून को दो कट्ठा जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. इसी दौरान पटुआहा निवासी राजा यादव, छोटू यादव एवं सुनीता देवी सहित दस अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे व राजा यादव ने कनपटी पर पिस्टल सटाकर कहा कि पटुआहा में जमीन लेने का कमिशन आठ लाख बनता है. वहीं छोटू यादव ने थ्रीनट निकाल उन्हें व उसके मजदूरों से मारपीट की एवं जबरन 25 हजार रुपया छीन लिया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. ………………………………………………………………………………………….. रंगदारी नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी, कराया मामला दर्ज सहरसा . शहर के व्यवसायी आजाद चौक गंगजला निवासी अनुज कुमार सिंह ने रंगदारी की मांग व जान से मारने की धमकी को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिषी थाना क्षेत्र के महपुरा निवासी व कुख्यात अपराधी लल्टू कुमार सिंह उर्फ विशाल सिंह ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. व्यवसायी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उनका प्रतिष्ठान मल्लिका यामाहा नाम से चलता है. 13 जून को दोपहर करीब दो बजे आजाद चौक गंगजला स्थित उनके आवास के बाहर लल्टू सिंह आया. पास आकर धमकाने लगा व कहा कि सहरसा में व्यवसाय करना है तो हर महीने रंगदारी में एक लाख रुपया देना होगा. नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी है. इसके बाद उसी दिन उक्त के द्वारा उनके ममेरे भाई दुर्गेश कुमार उर्फ लड्डू सिंह से भी एक लाख की रंगदारी मांगी गयी. भुगतान नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दिया. व्यवसायी ने प्रशासन से अपनी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………………………………. अपहृत बालक को किया बरामद महिषी. जलई थाना कांड संख्यां 203/25 के अपहृत अबोध बालक जलई निवासी ललित सादा के पुत्र अनिल सादा क़ो बरामद करने में स्थानीय पुलिस क़ो सफलता मिली है. पीएसआई राजकमल के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने बालक क़ो बाल कल्याण समिति कटिहार से बरामद किया. बुधवार के दिन कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों क़ो सौंपा. बच्चे की बरामदगी से परिवार में हर्ष का माहौल बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel