महिषी. क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत के कोठिया कुशहा टोला निवासी कैलाश चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार का कोसी किनारे शौच के दौरान पैर फिसलने से डूब कर मौत होने से परिजनों व ग्रामीणों में मातम का माहौल बना है. घंटों स्थानीय गोताखोरों के प्रयास से शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता मिली. सूचना पर राजस्व कर्मचारी व पुलिस अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. मुखिया पंकज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नरेश कुमार यादव, सरपंच संजीव कुंवर, पैक्स अध्यक्ष रामाशीष कुंवर, वार्ड सदस्य जवाहर कुंवर, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सहित अन्य ने बच्चे की असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते अंचल प्रशासन से आपदा राहत कोष से मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है