विजेंद्र कुमार के बदले जयराम कुमार परीक्षा में हुआ था शामिल, दौड़ में सफल होने के बाद शारीरिक जांच में धराया अभियुक्त को सदर थाने के सुपूर्द कर मामला दर्ज को लेकर दिया गया आवेदन सहरसा. गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के सातवें दिन शुक्रवार को स्टेडियम परिसर में जांच के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया. जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के आरण गांव निवासी 36 वर्षीय विजेंद्र कुमार के बदले आरण निवासी जयराम कुमार दक्षता परीक्षा में भाग ले रहा था. दौड़ विधा में सफल होने के बाद शारीरिक जांच के दौरान अभ्यर्थी की उम्र को देखते शक के आधार पर जब गहन पूछताछ की गयी तो फर्जी होने का पता चला. जिसके बाद तत्काल फर्जी अभ्यर्थी जयराम कुमार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गयी. जिसमें फर्जी होने का खुलासा हुआ. इसको लेकर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति कनीय अभियंता योजना व विकास विभाग विवेक कुमार ने प्राथमिक की दर्ज करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने कहा कि जिला में गृहरक्षकों की 74 विज्ञप्ति रिक्त पदों पर स्वच्छ नामांकन कराये जाने के महानिदेशक सह महासमादेष्टा का कार्यालय पटना के पत्र के आलोक में गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा एक जुलाई से प्रारंभ होकर 15 जुलाई तक स्टेडियम में आयोजित की गयी है. शारीरिक दक्षता में जिला के संयुक्त आदेश के आलोक में उनकी प्रतिनियुक्ति उंचाई एवं सीना माप जांच के लिए दंडाधिकारी के रूप में की गयी है. शुक्रवार को ग्रुप बी के अभ्यर्थी की शारीरिक जांच के क्रम में दौड़ में आने के बाद उंचाई एवं सीना माप जांच की जा रही थी तो एक अभ्यर्थी बिजेन्द्र कुमार पिता बहादुर प्रसाद यादव साकिम आरण वार्ड 13 थाना बिहरा का आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र की जांच की तो पाया कि प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड में जन्म तिथि 31.12.1989 अंकित था व आधार कार्ड में इंगित फोटो रगड़ा हुआ था. जिससे फोटो साफ साफ दिखाई नहीं दे रहा था. जन्म तिथि को देखते अभ्यर्थी को देखने से काफी कम उम्र का लग रहा था. संदेह होने पर साथ के दंडाधिकारी सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह, सअनि परमेश्वर चौपाल, सअनि बेचन यादव, दिलीप कुमार के सहयोग से विधिवत जांच करते पूछताछ की तो अभ्यर्थी ने अपना नाम व पता जयराम कुमार पिता बेचन यादव साकिम आरण थाना बिहरा बताया. आगे बताया कि गृहरक्षक भर्ती फार्म भरने के समय में ही बिजेन्द्र कुमार के कहने पर फार्म अप्लाई में अपना फोटो एवं फिंगर डालकर फार्म अप्लाई किया था. जो शारीरिक दक्षता के क्रम में दौड़ निकालने के बाद उंचाई एवं सीना माप जांच के क्रम में पकड़ा गया. उन्होंने धोखाधड़ी कर दूसरे के बदले शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा देना जैसे संज्ञेय अपराध को लेकर मूल अभ्यर्थी बिजेन्द्र कुमार पिता बहादुर प्रसाद यादव एवं पकड़ाये जयराम कुमार पिता बेचन यादव के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में उचित कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया. इस बाबत पूछे जाने पर जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी संदीप कुमार ने बताया कि गृहरक्षकों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है. इस दौरान शुक्रवार को एक फर्जी अभ्यर्थी शारीरिक जांच के दौरान पकड़ा गया. जिसे सदर थाना के सुपूर्द किया गया है. जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है