सलखुआ . बारिश के क्रम में ठनका गिरने से धान की रोपनी के लिए अपने खेत में बारिश की पानी रोक रहे एक किसान की मौत हो गयी. घटना सलखुआ थाना के हरेबा पंचायत के गौसपुर गांव के बहियार की बतायी जाती है. जहां रविवार की शाम गरज के साथ बारिश हो रही थी कि वार्ड नंबर 02 गोसपुर निवासी किसान 45 वर्षीय सुरेंद्र यादव धान रोपनी के लिए पानी को खेत में रोकने के लिए आड़ बांध रहा था. अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अचेत हो गया. स्वजन उसे उठा कर अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक घटी घटना से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर सलखुआ थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है