Bihar Crime: बिहार के सहरसा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच वर्षीय मासूम की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई. यह वारदात सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर गोठ वार्ड संख्या 4 की है, जहां सोमवार की शाम से लापता अंकुश कुमार का शव मंगलवार की सुबह गांव के ही एक आम के बगीचे से बरामद हुआ. मासूम की हत्या की खबर से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया.
अंकुश कुमार चंदौर गोठ निवासी मनीष यादव उर्फ मनीष कुमार का बेटा था. सोमवार शाम से उसके लापता होने के बाद परिजन उसे ढूंढ़ने में लगे थे. लेकिन सुबह घोघन स्थान से करीब 200 मीटर पश्चिम आम के बाग में उसका शव बरामद होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने से यह स्पष्ट हो गया कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
घटना से नाराज ग्रामीणों ने बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग को चंदौर के समीप जाम कर दिया. सड़क पर बैठकर लोगों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सूचना मिलते ही सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को समझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि इस जघन्य अपराध के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी और मासूम को न्याय मिलेगा. इस बीच गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं मासूम की मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ इलाके को हिला कर रख दिया है, बल्कि एक बार फिर बिहार में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.