21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरीशंकर धाम बिहरा से कांवरियों का जत्था रवाना

गौरीशंकर धाम बिहरा से कांवरियों का जत्था रवाना

सत्तरकटैया . हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी महोत्सव के अवसर पर गौरीशंकर सेवा समिति के तत्वावधान में गौरीशंकर धाम बिहरा से कांवरियों का जत्था गंगाजल लाने रवाना हो गया है. सैकड़ों की संख्या में रवाना हुए कांवरिया मुंगेर छर्रापट्टी से गंगाजल भरकर सोमवार को गौरीशंकर धाम बिहरा पहुंचकर गौरीशंकर महदेव पर जलार्पण करेंगे. देवघर के रास्ते निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ एक महीने तक चलेगा सेवा शिविर सहरसा . जिले का सनातन नारायण सेवा संस्थान संगठन द्वारा श्रावण मास के शुरू होते ही बाबा वैद्यनाथ धाम की यात्रा करने वाले कावंरियों के लिए निशुल्क सेवा शिविर का रविवार को शुभारंभ किया गया. इस निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन लगातार एक माह तक चलेगा. निशुल्क सेवा शिविर के माध्यम से कांवरियों के लिए कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी. चिकित्सीय सेवा से लेकर फलाहार एवं अन्य प्रकार की सभी सेवाएं प्रदान की जायेगी. इस निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अतिरिक्त सचिव ममता कुमारी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनार्दन यादव, भाजपा बिहार प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, संस्थान अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने सामूहिक रूप से किया. उद्घाटन से पूर्व सभी अतिथियों को संस्थान द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि ममता कुमारी ने कहा कि बैद्यनाथ धाम की यात्रा करने वाले कांवरियों के सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई समाज के लोग निशुल्क सेवा शिविर चला रहे हैं. जो हमारी संस्कृति की सेवा भावना एवं आस्था के प्रति समर्पण को दर्शाता है. निशुल्क सेवा शिविर में लोगों को बढ़-चढ़कर भागीदार बनना चाहिए. एक मास तक चलने वाले इस कांवर यात्रा को समाज के सहयोग व सेवा भाव के माध्यम होने वाले कठिनाई को दूर करने में प्रशासन को सहयोग मिलेगा. वहीं सनातन नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने कहा कि हम सभी कांवर यात्रा के दौरान कांवरिया का सेवा करने के लिए तत्पर हैं. हमारे एक-एक कार्यकर्ता सेवा के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की कि उनके इस सेवा कार्य में सहयोग करें. जिससे इस यात्रा के दौरान कोसी क्षेत्र से आने वाले एवं राज्य के अन्य क्षेत्र से आने वाले कांवरिया को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके. मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजू, प्रिंस सिंह, मोनू महाकाल, राजू यादव, रवि सिंह, रौनक, सोहन जी, गोबिंद पासवान, आशीष कुमार, रंजीत यादव, रोहन सिन्हा, विनीत कुमार, गौरव कुमार, अंकित सिंह, कपिल यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel