दिल्ली से लायी जा रही थी शराब, गुप्त सूचना पर की कार्रवाई सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएच 107 स्थित निर्माणधीन टोल प्लाजा के पास एक पार्सल पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया. साथ ही वाहन सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दिल्ली से लायी जा रही शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान माली चौक की ओर से आ रही पार्सल पिकअप गाड़ी डीएल 1 एलएएल 2452 को रोके जाने व जांच में रॉयल ग्रीन विदेशी शराब की 60 बोतल कुल 45 लीटर शराब बरामद किया. जो पार्सल बनाये पेटियों में छुपाकर लाया जा रहा था. साथ ही मौके से वाहन सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के धनछोहा निवासी मोहम्मद हबीब के पुत्र मोहम्मद अख्तर व पटना के गुलजारबाग पटन देवी निवासी अरविंद कुमार के पुत्र राकेश कुमार सिन्हा के रूप में की गयी. गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों से पूछताछ व विधि सम्मवत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है