बनमा ईटहरी . थाना क्षेत्र के परसबन्नी गावं में सोमवार की अहले सुबह शौच करने गये एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की करंट की चपेट मे आने से मौत हो गयी. बिजली का ग्यारह हजार हाई वोल्टेज वाली तार टूट कर सड़क किनारे गिरा हुआ था. जिसमें बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था. चपेट में आने से बुजुर्ग को करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गयी. इधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. घटनास्थल पर काफी चीख पुखार थोड़ी देर के लिए मच गयी. परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया एवं मुआवजा की मांग की है. ग्रामीण डॉक्टर ने किया मृत घोषित घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को दी. उसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. मृतक बुजुर्ग की पहचान परसबन्नी वार्ड 11 निवासी राजेंद्र यादव के रूप में हुई है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही जमालनगर पंचायत की मुखिया रीता देवी, कांग्रेस नेता राम कुमार पासवान पहुंचकर परिवार जनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खंभे से खेत और आसपास के इलाकों में जर्जर तार टूटने से आये दिन इस तरह के हादसे में लोग अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारी लापरवाह बने रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है