सहरसा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक से देसी शराब लेकर जरसैन की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुअनि मुकेश यादव ने सशस्त्र बल के साथ जरसैन पुल के पास घेराबंदी की. जैसे ही पुलिस वाहन की मौजूदगी दिखाई दी बाइक सवार दो युवक बोरा सहित बाइक घुमाकर नंदलाली की ओर भाग गया. पुलिस द्वारा पीछा करने पर तस्कर द्वारा बोरा व एक स्मार्टफोन मौके पर गिरा कर भाग गया. बोरा की तलाशी लेने पर उसमें दो-दो लीटर के 21 पन्नियों में कुल 42 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. साथ ही एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल भी बरामद हुआ. जिसमें एयरटेल सिम लगा हुआ था. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. …………………. वारंटी को भेजा जेल महिषी. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार की अगुवाई व घेराबंदी में ऐना पंचायत के ठुठा निवासी वारंटी स्व नगर पासवान के 55 वर्षीय पुत्र बीनो पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. श्री कुमार ने जानकारी देते बताया कि न्यायालय अवमानना को लेकर इसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है