बख्तियारपुर पुलिस की कार्रवाई में सीएनजी ऑटो भी जब्त सिमरी बख्तियारपुर . जिले में शराबबंदी कानून के अनुपालन को लेकर सहरसा पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत बख्तियारपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने 72 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक सीएनजी ऑटो को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस की टीम क्षेत्र में नियमित गश्ती पर थी. इसी दौरान एक सीएनजी ऑटो को रोककर तलाशी ली गयी. जांच में ऑटो से कुल 72 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ. मौके पर मौजूद दो व्यक्तियों में से एक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भाग निकला. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खगड़िया जिला अंतर्गत बेलदौर थाना क्षेत्र निवासी कैलू यादव के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने इस मामले में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े एक अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शराब तस्करों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है