21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

80 लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

80 लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सहरसा . शराब तस्कर व नशा के विरुद्ध उत्पाद विभाग का लगातार अभियान जारी है. इस क्रम में आए दिन शराब तस्कर व नशा सेवन करने वाले पकड़े जा रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सर्वा ढ़ाला के निकट झपडा टोला में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में बड़ी मात्रा में चुलाई शराब बरामद किया गया है. साथ ही एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह सर्वा ढ़ाला के निकट झपड़ा टोला में किराए के मकान में रह रहे सौरबाजार प्रखंड के बखरी निवासी रामदेव साह का पुत्र दिगंबर कुमार को 80 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दिगंबर कुमार आवास में किराए पर रहता है एवं घूम घूम कर चाय व सिंघाड़ा बेचा करता था. साथ ही देसी शराब के कारोबार में भी लिप्त पाया गया. जिसे गिरफ्तार करते आगे की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि आवास किसका था यह जांच का विषय है. इसकी विस्तृत जानकारी ली जा रही है. छापेमारी में निरीक्षक मद्य निषेध पंकज कुमार, सिपाही अविनाश कुमार, दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में उत्पाद बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel