अग्निशमन दल व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू, लाखों की हुई क्षति सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के मुख्य बाजार डीबी रोड स्थित मछली मार्केट में शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे एक चाय दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों व मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने बढ़ते आग पर तत्काल काबू पा लिया. जिससे बड़ी क्षति होने से बच गयी. मुख्य बाजार रहने के कारण एक दूसरे से सटे दुकानों की संख्या अधिक रहने से बड़ी क्षति की संभावना हो सकती थी. लेकिन सुबह के समय हुई घटना से तत्काल स्थानीय लोग पहुंचकर आग को काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया गया. वहीं अग्निशमन को सूचना मिलते ही अग्निशमन दल भी तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर तत्काल काबू पा लिया. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि शॉट सर्किट से डीबी रोड स्थित मछली मार्केट में मो.साहिर की चाय दुकान, जहां चाय के अलावा कोल्ड ड्रिंक सहित दूध व अन्य सामग्रियों की बिक्री होती थी, में आग लगने की सूचना मिली. तत्काल तीन बड़ी गाड़ी व एक छोटी अग्निशमन वाहन के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से बहुत बड़ी क्षति होने से बच गया. लेकिन चाय दुकान में रखे फ्रीजर में दूध, कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गये. वहीं निकट के पंखा दुकान व सिलाई मशीन दुकान में भी आंशिक क्षति हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग के बढ़ने से बड़ी घटना घट सकती थी. दुकान में रखे गैस सिलेंडर के ब्लास्ट करने से बड़ा नुकसान हो सकता था. लेकिन गर्मी का महीना रहने के कारण आसपास काफी लोग थे. जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में अपना योगदान दिया. लेकिन तब तक चाय दुकान में रखा एक लाख से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया. अग्निशमन दल में सहायक पदाधिकारी मनोज कुमार, अग्नि चालक विश्वजीत कुमार, रतन कुमार, नवीन कुमार, राजेश कुमार, अग्निक सिंपल कुमारी, रेखा कुमारी, राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार साह, राहुल राय, अकुल कुमार, अनुपम कुमार, गायत्री पूजा सहित अन्य ने भरपूर योगदान देकर बड़ी क्षति होने से बचा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है