25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार की चपेट में आने से ई रिक्शा पर सवार महिला की मौत, बच्चा सहित तीन घायल

सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर सिहौल चौक के समीप बुधवार को इंडिगो कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक महिला व एक बालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये.

सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर सिहौल चौक के समीप हुई घटना कार छोड़क चालक हुआ फरार सत्तरकटैया. सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर सिहौल चौक के समीप बुधवार को इंडिगो कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक महिला व एक बालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी पंचगछिया लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. चालक कार छोड़कर फरार हो गया. मृतका की पहचान बारा निवासी रामप्रवेश सादा की पत्नी 35 वर्षीया सुमित्रा देवी के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बारा वार्ड चार निवासी भेल्टू सादा अपने ई रिक्शा से पड़ोसी सुमित्रा देवी, गिरजा देवी, माधव कुमार को लेकर बिहरा बाजार जा रहा था. इसी दौरान सिहौल चौक के समीप बिहरा की ओर से तेज रफ्तार से सिहौल जा रही इंडिगो कार की चपेट में आने से बारा निवासी रामप्रवेश सादा की पत्नी सुमित्रा देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार मृतका का छह वर्षीय पुत्र माधव कुमार, पड़ोसी गिरजा देवी एवं ई-रिक्शा चालक भल्टू सादा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी पंचगछिया लाया गया. जहां गंभीर स्थिति देख सभी जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना में ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि कार के अगले भाग को भी क्षति होने की बात बतायी गयी है. मौका मिलते ही चालक कार छोड़ फरार हो गया. इस घटना की जांच बिहरा पुलिस द्वारा शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel