28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुघर्टना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में मातम

सड़क दुघर्टना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में मातम

सौरबाजार . सड़क दुघर्टना में जख्मी एक युवक की मौत ईलाज के दौरान हो गया. घटना बीते 21 मई को घटित हुई थी. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था व ईलाज के दौरान बुधवार को पटना के एक नीजी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत अंदौली गांव के वार्ड नंबर दो निवासी रविंद्र तांती के 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रुप में हुई है. बताया जाता है कि बीते 21 मई को एक बाइक पर सवार दो युवक ने मृतक रोहित कुमार को जोरदार टक्टर मार दिया था. जिसके बाद उसे ईलाज के लिए लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज बैजनाथपुर में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी. जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद रोहित के शव को देर रात अंदौली गांव लाया गया. वहीं सौरबाजार पुलिस ने मृतक के परिजन से मिलकर घटना की सारी जानकारी लेते आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मृतक नौवीं कक्षा का छात्र था. उनकी माता ममता देवी वार्ड सदस्य है. मौत की खबर सुनते ही गांव के बुजुर्ग लोग सहित मुखिया, समिति, पैक्स अध्यक्ष बिपिन कुमार पहुंचे एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना देते उचित मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel