25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे टिकट काउंटर पर युवक से मारपीट, रुपये लूटने का आरोप

पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड स्थित सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर मंगलवार की रात एक युवक से मारपीट कर रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है.

मानसी रेल थाना में शिकायत सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड स्थित सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर मंगलवार की रात एक युवक से मारपीट कर रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में घायल युवक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. इस मामले में पीड़ित युवक ने मानसी रेल थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार, नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के समस्तीपुर वार्ड 13 निवासी अब्दुल कादिर के पुत्र मो शहबाज आलम 8 जुलाई की सुबह 11 बजे से लाइन में लगे थे. इसी क्रम में 8 जुलाई की रात करीब दस बजकर बीस मिनट पर नगर क्षेत्र के ही तीन युवक रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचे और पहले से कतार में खड़े शहबाज आलम को जबरन हटाने का प्रयास किया. विरोध करने पर तीनों युवकों ने शहबाज के साथ मारपीट की और उनके पास से रुपये भी छीन लिए. मारपीट में शहबाज घायल हो गये, जिन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. पीड़ित शहबाज ने जिन तीन युवकों पर मारपीट व लूट का आरोप लगाया है, उनमें माखन टोला वार्ड नंबर 22 निवासी राजाराम पासवान का पुत्र गौरव पासवान, कानू टोला निवासी मिंटू पासवान का पुत्र राजीव पासवान उर्फ राजा तथा रेलवे ढाला के समीप रहने वाले चंचल पासवान का पुत्र मुन्ना पासवान शामिल हैं. पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत मानसी रेल थाना में दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में मानसी रेल थाना अध्यक्ष विकास कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel