सहरसा. सदर अस्पताल परिसर स्थित पुराने ओपीडी भवन में स्थित कोरोना जांच केंद्र से चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. कोरोना जांच में प्रयुक्त एटीपीसीआर मशीन से जुड़ा एयर कंडीशनर का आउटर और कोविड अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन को अज्ञात चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना 21 जुलाई की रात की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ शिव शंकर मेहता ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा में तैनात जयशंकर इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विस के गार्ड द्वारा सदर अस्पताल काॅलोनी निवासी रवि कुमार, पिता राजू राउत को मौके पर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा. रवि कुमार एसी के पाइप एवं ऑक्सीजन पाइपलाइन को काट रहा था. पकड़े जाने के बाद गार्ड ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में एक अन्य युवक रोमित कुमार, पिता शंभु मल्लिक को भी पाइप काटते हुए देखा गया है. इस घटना के कारण कोविड अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित हो गयी है. जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई हैृ. चोरी व क्षतिग्रस्त हुई सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी अनुसंधान के लिए उपलब्ध कराने की बात कही है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है