24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अध्यक्ष पद पर आदित्य मित्तल हुए विजयी

अध्यक्ष पद पर आदित्य मित्तल हुए विजयी

मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा का इस सत्र के लिए चुनाव प्रक्रिया से हुआ चयन सहरसा. मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा के इस सत्र के लिए चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए रविवार संध्या बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान सचिव रवि शर्मा ने की. जिनमें पूर्ण रूप से चुनाव प्रक्रिया का पालन करते चुनाव पदाधिकारी के रूप में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन जिला शाखा सचिव राजेश यदुका व प्रांतीय सहायक मंत्री विकाश खेतान के देख रेख में संपन्न किया गया. अध्यक्ष पद के लिए आदित्य मित्तल कुल 19 मतों के साथ विजयी घोषित हुए. सचिव पद के लिए विनीत अग्रवाल कुल 11 मतों के साथ विजयी घोषित हुए. कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से सुमित केजरीवाल का नाम घोषित किया गया. उपाध्यक्ष पद पर नितेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल आशु, सह सचिव मनीष पचेरिया, राहुल सलमपुरिया सह कोषाध्यक्ष विनय दारुका का नाम घोषित किया गया. बैठक में मौजूद विपुल दहलान, रोहित तुलस्यान, नीरज अग्रवाल, नवरत्न शर्मा, हर्ष दहलान, मुकुंद भीमसेरिया, विक्रम अग्रवाल, आयुष भीमसेरिया, राकेश परसूरामपुरिया, आनंद भीमसेरिया, प्रीतम उदयपुरिया, नीरज परसूरामपुरिया ने नव गठित पाधिकारियों को बधाई देते एक सुर में कहा कि यह समूह एक नई ऊर्जा के साथ शहर ही नही पूरे प्रांत में अपने कार्यों के माध्यम से एक कीर्तिमान स्थापित करे ऐसी कामना है. अध्यक्ष पद पर नव निर्वाचित होने के के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य मित्तल ने कहा कि आने वाले सत्र में समाज के हर वर्ग तक चाहे वो किसी भी जाति से ही क्यों नहीं हो सभी तक हर तरह की मदद पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. पहले भी युवा साथियों ने इस काम में आगे बढ़चढ़कर वंचितों तक मदद पहुंचाई है. आगे भी हमारा लक्ष्य यही रहेगा कि समाज के हर वर्ग के लोगों तक जो भी जरूरत पड़े यथासंभव मदद पहुंचाया जाय. इस सत्र में और भी क्या क्या मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया जाएगा इसके लिए जल्द ही एक बैठक कर उसमें आवश्यक निर्णय लिए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel