22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में दिया गया प्रवेश

गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में दिया गया प्रवेश

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न सहरसा . बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के तहत पीएम, पीएमएम के लिए जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों पर रविवार को कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित की गयी. सभी केंद्रों में परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया. परीक्षा कदाचार मुक्त व स्वच्छ, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर एटीएम कार्ड, घड़ी ले जाने नहीं दिया गया. जो परीक्षार्थी जूता पहनकर आये थे, उनसे जूता बाहर खोल कर आने के बाद प्रवेश दिया गया. गश्ती दल दंडाधिकारी अपने संबंधित केंद्रों पर नियमित गश्ती करते रहे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे. अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. परीक्षा केंद्र आरएम कॉलेज, जिला स्कूल, एमएलटी कॉलेज, बनवारी शंकर महाविद्यालय, एकलव्या सेंट्रल स्कूल सुलिंदाबाद, इवनिंग कॉलेज, एसएनएसआरकेएस कॉलेज, राजकीय गर्ल्स हाई स्कूल, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक हाई स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल पटुआहा, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर में कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रही. सदर एसडीओ श्रेयांस कुमार तिवारी, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार लगातार सभी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हो गया. किसी भी केंद्र पर कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया है. सभी केंद्रों पर निर्धारित समय तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई है. फोटो – सहरसा 05 – परीक्षा देने जाते परीक्षार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel