खाताधारकों समेत अन्य कार्यों से डाकघर आने वाले लोगों को हो रही परेशानी सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित उप डाकघर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण रॉटर जल जाने से बीते 17 दिनों से डाकघर की समस्त सेवाएं ठप पड़ गयी है. ऑनलाइन सेवा बाधित होने से खाताधारकों समेत अन्य कार्यों से डाकघर आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में लोग रुपये का लेनदेन, पासबुक एंट्री, स्पीड पोस्ट सहित अन्य कार्यो को लेकर डाकघर पहुंच रहे हैं. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चलता है कि इंटरनेट सेवा ठप है और कोई भी कार्य संभव नहीं है. घटों इंतजार के बाद बिना काम कराए वापस लौटने को मजबूर हो रहे है. खासकर बुजुर्ग और महिलाएं जो दूर-दराज के गांवों से पैदल या वाहन से यहां आते हैं. उन्हें बिना काम किए लौटने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में डाक सहायक मुकेश कुमार ने बताया कि बीते 28 जून को ही डाकघर का इंटरनेट रॉटर अचानक जल गया. इसकी सूचना विभाग को भी दे दी गयी है. लेकिन अब तक रॉटर नहीं लगाया जा सका है. तकनीकी टीम के आने व नया रॉटर लगाने के बाद ही सेवा बहाल हो सकती है. फिलहाल लगभग सभी कार्य पूरी तरह बाधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है