कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया जांच का आदेश सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 11 स्थित हरिजन कॉलोनी में बन रहे पीसीसी सड़क के निर्माण में अनियमितता को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. निर्माण कार्य में गंभीर गड़बड़ियों का आरोप लगाते ग्रामीणों ने कार्य को बीच में ही रुकवा दिया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में उपयोग की जा रही गिट्टी में भारी मात्रा में मिट्टी मिली हुई है. जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़ा हो गया है. साथ ही ढलाई की मोटाई भी कम है. मोटाई भी मानक के अनुरूप नहीं है. प्रदर्शन में राजकुमार शर्मा, चंदन शर्मा, मदन शर्मा, बबलू शर्मा, सनातन शर्मा, रविन शर्मा, अकाली देवी, मंजुला देवी, बिराजी देवी, सेमा देवी, किरण देवी, सोनी देवी, सुनीता देवी, कटोरी देवी, बेबी देवी, रमता देवी सहित दर्जनों महिला-पुरुष शामिल थे. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कार्य स्थल पर ना तो किसी प्रकार का सूचना बोर्ड लगाया गया है एवं ना ही कोई अभियंता मौजूद था. इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई है. निर्माण कार्य की जांच के लिए इंजीनियर को भेजा गया है. अनियमितता की पुष्टि होती है, तो कार्य को अविलंब रोक दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है