23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: दीपावली व छठ पर चलेगी अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें गाड़ी संख्या, समय और तिथि

Bihar Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने अमृतसर-सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है.

Bihar Train: दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 04662/04661 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन अमृतसर से 29 अक्टूबर और तीन नवंबर तथा सहरसा से 31 अक्टूबर और पांच नवंबर को दो फेरों में चलेगी. 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर और तीन नवंबर को रात 20:10 बजे अमृतसर से रवाना होगी.

Bihar Special Train
सांकेतिक

कहां-कहां रुकेगी

यह ट्रेन व्यास, जलंधर कैंट, ढंडारी कला, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोण्डा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

वापसी में, 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को सुबह 10:00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, गोण्डा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, ढंडारी कला, जलंधर सिटी और व्यास होते हुए अगले दिन शाम 18:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

Six Pairs Of Additional Special Trains 1
Bihar train: दीपावली व छठ पर चलेगी अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें गाड़ी संख्या, समय और तिथि 4

लगेंगे 20 कोच

इस विशेष गाड़ी में 20 कोच लगाए जायेंगे, जिसमें 13 सामान्य द्वितीय श्रेण के, चार शयनयान श्रेणी के एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी व दो एसएलआर कोच शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarport Airport के लिए 473 एकड़ जमीन चिह्नित, PM Modi ने किया था विमान सेवा शुरू करने का वादा

Bihar: सासाराम, नवीनगर और नालंदा में बन रहे तीन सब स्टेशन, मिले 55 करोड़

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel