सलखुआ . सलखुआ थाना कांड संख्या 60/25 में वांछित आर्म्स एक्ट के एक फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना परिसर में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि सलखुआ थाना क्षेत्र के चौराही गांव निवासी कीको यादव को सलखुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 25 अप्रैल को चौराही गांव निवासी सुरेश यादव द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. वह तब से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी एवं अंततः मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है