मशाल प्रतियोगिता 2024 में मध्य विद्यालय एकपड़हा ने किया शानदार प्रदर्शन सिमरी बख्तियारपुर . मध्य विद्यालय एकपड़हा के अंडर-14 के छात्र-छात्राओं ने मशाल प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत विभिन्न खेलों में सीआरसी स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राएं सेजल कुमारी (कप्तान), आकांक्षा कुमारी, आंचल कुमारी, चंदा कुमारी, सृष्टि कुमारी, सुषमा कुमारी, साक्षी कुमारी, सपना कुमारी एवं संध्या कुमारी ने उत्कृष्ट भागीदारी निभाई और कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया. अंशु कुमार ने बाल थ्रो और नैतिक कुमार साइकिल रेस मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया.मशाल-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के लिए विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ठाकुर ने बच्चों को सम्मानित किया और शिक्षकों एवं छात्रों के सहयोग की सराहना की. उन्होंने सफल छात्रों को मेडल, कॉपी एवं लेखन सामग्री प्रदान कर प्रोत्साहित किया. समारोह में लाल मोहर शर्मा, नितीश कुमार, कपिलदेव सहनी, राखी कुमारी, विनिता कुमारी, ललिता राजलक्ष्मी, नीरज कुमार, सुनील कुमार एवं राजमणि शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है