सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के दिघिया वार्ड नंबर 3 निवासी मो अरमान ने अपने ही गांव के नामित युवक के खिलाफ मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे गांव स्थित किराना दुकान पर सामान खरीद रहे थे. तभी उनके ग्रामीण मो मुर्शीद, मो खुर्शीद, मो आलम सहित अन्य युवक ने उन्हें घेरकर मारपीट की और लूटपाट मचाया है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मारपीट व लूटपाट का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा रजवाड़ा टोला निवासी जगदीश यादव के पुत्र टुनटुन यादव ने अपने ही दो ग्रामीण के खिलाफ 5 सौ रुपया मांगने एवं नहीं देने पर मारपीट करने और लूटपाट मचाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे बाइक से घर जा रहे थे. तभी ग्रामीण दिलीप यादव और रामप्रसाद यादव ने उन्हें रोका एवं उनसे 5 सौ रुपए की मांग की. नहीं देने पर उक्त ने उनके साथ मारपीट करते लूटपाट मचायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है