सहरसा . जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड तीन निवासी पवन यादव ने 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के लापता होने को लेकर सौरबाजार थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि उनका लड़का रंजीत कुमार हरियाणा के हिसार सब्जी मंडी में रहकर मजदूरी करता था. पिछले 10 जून को ट्रेन से अपने घर लौट रहा था. लेकिन वह किसी जरूरी काम से 11 जून को कानपुर उतर गया. जहां संध्या पांच बजे तक उसके मोबाइल नंबर पर बातचीत होती रही, लेकिन 11 जून की संध्या के बाद उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसका मोबाइल ऑफ बता रहा है. उन्हें संदेह है कि उसे लापता कर दिया गया है. उन्होंने छानबीन कर पुत्र को बरामद करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है