सलखुआ. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित और काउंसिलिंग में सफल प्रधान शिक्षकों को शनिवार को सलखुआ प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय में औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया गया. बीईओ सविता कुमारी, डीडीओ सह एचएम अरविंद गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह कोऑर्डिनेटर सह एचएम राजीव रंजन, रंजीत कुमार के समक्ष पूर्व साधनसेवी जय कृष्ण कुमार, केशरी कुमार, सुनीता सहनी सहित अन्य शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद जानकारी देते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सविता कुमारी ने बताया कि प्रखंड में 48 प्रधान शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र देने के लिए बीआरसी में पांच काउंटर बनाये गये हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. इस दौरान चयनित प्रधान शिक्षकों को अपने साथ बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक के लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र, काउंसिलिंग पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पूर्व में पदस्थापन व प्रान नंबर से संबंधित दस्तावेज लिया गया. उन्होंने बताया कि वैसे प्रधान शिक्षक को शनिवार को किसी कारणवश अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं कर पाते हैं. वैसे प्रधान शिक्षक 20 जुलाई रविवार को बीआरसी में पूर्वाह्न 10 से अपराह्न तीन बजे तक पहुंचकर अंतिम रूप से अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को योगदान के लिए 21 से 26 जुलाई तक का समय दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है