25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहरा कुटी से डॉ आंबेडकर चौक तक सड़क चौडीकरण की मिली स्वीकृति

कहरा कुटी से डॉ आंबेडकर चौक तक सड़क चौडीकरण की मिली स्वीकृति

विधायक के प्रयास से मिली स्वीकृति, यातायात होगा काफी सुगम सहरसा . सदर विधायक डॉ आलोक रंजन के प्रयास से जिला मुख्यालय के कहरा कुटी से डॉ भीमराव आंबेडकर चौक, जज कॉलोनी भाया बेंगहा पथ के चौड़ीकरण के लिए पथ निर्माण विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिससे लोगों को अब बड़ी राहत मिलेगी. विधायक डॉ आलोक रंजन ने इसको लेकर उप मुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री से भेंट कर क्षेत्र की आवश्यकता को लेकर एक विवरणात्मक पत्र सौंपा था. जिस पर सकारात्मक कार्यवाही करते पथ निर्माण विभाग ने 3.75 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण कार्य को 15 करोड़ की लागत से स्वीकृति कदे दी है. विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि यह मार्ग शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के साथ बड़े शहरों को जोड़ने वाली पथ है. जिस पर प्रतिदिन हजारों बड़े यात्री वाहन एवं मालवाहक वाहन गुजरते हैं. इस पथ की चौड़ाई कम होने के वजह से जाम की समस्या बनी रहती है. लेकिन अब पथ चौड़ीकरण होने के बाद इससे निजात मिलेगी. जिससे ना केवल आवागमन सरल होगा. बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा. उन्होंने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन का जिले की जनता के ओर से आभार प्रकट करते कहा कि सहरसा के विकास के लिए उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel