सहरसा . सदर थाना गश्ती पुलिस टीम द्वारा सोमवार को मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना, बभनी गांव निवासी मो इजहार के पुत्र मो इबरार अंसारी को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार इबरार अंसारी शराब ले जा रहा था. उसके पास से 200 एमएल विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसको लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. आरोपित को जेल भेज दिया गया है. पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार सिमरी बख्तियारपुर. बलवाहाट थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए पांच लीटर देसी शराब के साथ भगवानपुर निवासी पहारी मुखिया को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बलवाहाट थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है