21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी को लेकर हुई झड़प में एएसआई का सर फूटा

पानी को लेकर हुई झड़प में एएसआई का सर फूटा

ड्यूटी पर तैनात एएसआई व आउटसोर्सिंग एजेंसी कर्मी के बीच हुई थी झड़प सहरसा. शहर के स्टेडियम में चल रहे होमगार्ड बहाली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई व आउटसोर्सिंग एजेंसी कर्मी के बीच पानी को लेकर हुई झडप में एएसआई का सर फूट गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मी को हिरासत में लिया गया व जख्मी एएसआई करमन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. महिला थाना में पदस्थापित जख्मी एएसआई ने बताया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी का कर्मी पानी का बोतल लेकर जा रहा था. पानी पीने के लिए पानी का बोतल मांगने पर बहस हो गयी. इसी बात पर कर्मी द्वारा मोबाइल से हमला कर सर फोड़ दिया गया. वहीं कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि इसे मारपीट नहीं कहेंगे. दरअसल रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास वेटिंग एरिया में विधि व्यवस्था के लिए एएसआई की तैनाती की गयी थी. इन्फोक्लेव एजेंसी बहाली में टेक्निकल सपोर्ट कर रही है. पानी मांगने को लेकर दोनों में विवाद के दौरान झड़प हो गयी. जिसमें एएसआई को चोट लगी है. जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को रिटर्न प्रतिवेदन भेजा गया है. उस पर कमेटी गठित होगी, जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel