प्राध्यापक पर हमले को लेकर एसएनएस आरकेएस शिक्षक संघ ने की कड़ी निंदा सहरसा . सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को महाविद्यालय शिक्षक संघ ने एलएस कॉलेज नवादा के प्राध्यापक डॉ शिवचंद्र चौरसिया पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की. मालूम हो कि मगध विश्वविद्यालय में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा में डॉ चौरसिया ने सख़्ती की. इसी के परिणाम स्वरुप आक्रोशित छात्रों ने डॉ चौरसिया पर जानलेवा हमला किया. शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के ऊपर आये दिन हमले हो रहे हैं, जो अस्वीकार्य है. उन्होंने साथी शिक्षकों से कहा कि आज के विद्यार्थी अनुशासनहीन हो गये हैं. ऐसे में हमारा दायित्व है कि छात्रों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करें. वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आये दिन ऐसी घटनाएं पूरे राज्य के कॉलेजों में हो रही है, इसे रोकने की जरूरत है. नये प्राध्यापकों से उन्होंने कहा कि आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है जो उन्हें निष्ठापूर्वक निभाना होगा. शिक्षक संघ सचिव डॉ रंजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक निरीह प्राणी होते हैं. उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिलती है. ऐसे में शिक्षकों को स्वविवेक से काम करना होगा. उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश पासवान ने कहा कि जब कभी ऐसी घटनाएं होती हैं तो प्रशासन को सख्ती से काम करना चाहिए. संयुक्त सचिव डॉ सुभाष कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाओं से शिक्षकों का मनोबल टूटता है. कोषाध्यक्ष डॉ रबाब फातिमा ने कहा कि जो घटना हुई हम उसकी निंदा करते हैं. इस मौके पर डॉ धर्मव्रत चौधरी, डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ अरुप श्रीवास्तव, डॉ आर्य सिंधु, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ नृपेंद्र श्रीवास्तव, डॉ अनवार उल हक, डॉ लीना सिंह, डॉ गौरी, डॉ सुमन स्वराज, डॉ इंदु, डॉ गायत्री, डॉ रचिता, डॉ जीनत अफसा, डॉ प्रीति, डॉ पंकज, डॉ महानंद सादा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ सुलेखा कुमारी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है