नशा से युवा पीढ़ी का शारीरिक, मानसिक व चारित्रिक बल होता है नष्टः डॉ अजय सहरसा . एमएलटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को नशीली दवाओं की लत के खिलाफ व्यापक अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो.डॉ अजय कुमार दास ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ जागरूकता रैली का नेतृत्व किया. अपने संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अंतिम उद्देश्य, चरित्र निर्माण पर बल दिया. उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं का सेवन एक गंभीर समस्या है. जिससे युवा पीढ़ी का शारीरिक, मानसिक व चारित्रिक बल नष्ट हो सकता है. भारत के कुछ राज्य इससे विशेष प्रभावित हैं. हमें अपने समाज एवं परिवेश को इस लत से दूर रखना है. जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बलवीर कुमार झा ने राज्यपाल सह कुलाधिपति कार्यालय के पत्र का उल्लेख करते युवा पीढ़ी में नशीली दवाओं के लत की समस्या को रेखांकित किया व वर्तमान छात्र-छात्राओं को इससे बचने की सलाह दी. शिक्षक संघ सचिव डॉ संजीव कुमार झा ने नशीली दवा के दुष्प्रभाव की विस्तृत चर्चा करते इसे अविलंब त्यागने योग्य बताया. जागरूकता रैली के क्रम में कुछ युवकों की व्यक्तिगत काउंसलिंग भी की गयी. कार्यक्रम में मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ वीणा कुमारी, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति कुमारी, डॉ संयुक्ता कुमारी, जयंत गांगुली, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ बीएन झा, केडी राम, आशुतोष कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामवचन सिंह, स्वतंत्र सहित छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ मयंक भार्गव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है