सहरसा . अनुमंडल अग्निशमन द्वारा अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी कन्हाई यादव के नेतृत्व में मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. कर्मी राकेश रंजन, अमित कुमार साह, गायत्री पूजा, राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, सनोज कुमार, शरदेंदु कुमार, बिट्टू कुमार, अभिषेक कुशवाहा द्वारा कहरा प्रखंड परिसर सभागार, नगर निगम वार्ड संख्या 42 में जीविका दीदी के साथ, अब्दुल गैरेज बरियाही बाजार वार्ड संख्या 12, चाय दुकान वार्ड संख्या 42, अंकित ऑनलाइन सेंटर वार्ड संख्या 42, वार्ड संख्या 39, 40, 41, नगर पंचायत सौरबाजार के ग्राम सिलेट वार्ड नंबर दो, छह व 13, पंचभिंडा वार्ड नंबर दो, तीन पंचायत घोघेपुर, घोघेपुर वार्ड संख्या 11 थाना जलई, नहरवार वार्ड संख्या छह, सात, आठ प्रखंड महिषी में ग्रामीणों के बीच मॉक ड्रिल व बैठक के माध्यम से आग से सुरक्षा, बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. जिसमें गैस सिलेंडर की आग, बिजली की आग, गांव की आग, झुग्गी-झोपड़ी की आग, बीड़ी सिगरेट की आग लगने पर क्या करें क्या नहीं करे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही अग्निशमन सेवा का सरकारी संपर्क नंबर, लीफलेट वितरण कर जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है