सहरसा . सदर अनुमंडल अग्निशमन द्वारा गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न भागों में जागरूकता अभियान चलाया गया. अग्निशमन कर्मी विश्वजीत कुमार, नागमणि कुमार, अभिमन्यु राज, मिथिलेश कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, अभिषेक कुशवाह ने कोल्ड स्टोर शिवपुरी ढाला वार्ड संख्या 13, शिवपुरी ढाला वार्ड संख्या पांच, सिमराहा दुर्गा मंदिर वार्ड संख्या चार व पांच, बैजनाथ पट्टी वार्ड संख्या चार, सुखासन वार्ड संख्या तीन, हकपाड़ा वार्ड संख्या पांच में जागरूकता अभियान चलाया. वहीं बिजवार वार्ड संख्या 11, 12, पंचायत सिरवार वीरवार, पौराडीह वार्ड संख्या 13, जजौरी पंचायत सिरवार वीरवार प्रखंड महिषी में ग्रामीणों के बीच मॉक ड्रिल एवं बैठक के माध्यम से आग से सुरक्षा एवं बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी. जिसमें गैस सिलेंडर की आग, बिजली की आग, गांव की आग, झुग्गी-झोपड़ी की आग, बिड़ी सिगरटे की आग लगने पर क्या करें क्या नहीं करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही अग्निशमन सेवा का सरकारी संपर्क नंबर एवं लीफलेट का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है