सौरबाजार . प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक संगठन दलों के प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता पुनरीक्षण सूची में सहयोग करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नेहा कुमारी ने की. अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों का प्रमुख भूमिका की जरूरत है. बीएलओ मतदाता सूची सत्यापन के लिए प्रत्येक मतदाता के पास पहुंचेंगे. जहां उसे सहयोग करके इस कार्य को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव आयोग का दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना सबका दायित्व है. इस मामले में मतदाताओं को समझाने की जरूरत है. जब मतदाता सत्यापन के बारे में सही ढंग से समझ जाएंगे उसके बाद किसी तरह का दिक्कत नहीं होने की उम्मीद है. मौके पर सीओ विद्याचरण, मनरेगा पीओ विरेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, सीपीआई के रमेश यादव, कुलानंद कुमार, कांग्रेस के रामशरण कुमार, पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है