पतरघट. पतरघट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित घोघनपट्टी बस्ती में छापेमारी कर 9 पीस बीयर व 8 पीस कोरेक्स सीरफ बरामद कर लिया. जबकि पुलिस को देख तस्कर घर से भाग निकलनें में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पतरघट पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घोघनपट्टी बस्ती स्थित वार्ड 4 के निवासी आनंद कुमार पिता कैलाश यादव अवैध शराब की बिक्री कर रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मिली सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुअनि विकास कुमार सिंह, पुअनि सोनू कुमार, पुअनि प्रशांत कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से घोघनपट्टी बस्ती स्थित वार्ड 4 के निवासी आनंद कुमार के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान तस्कर के घर से पुलिस द्वारा 500 एमएल का किंगफिशर बीयर 9 पीस कुल 4.500 लीटर व आंगन में एक बोरी में बंधा 100 एमएल का 8 पीस कोरेक्स सीरफ कुल 800 एमएल बरामद किया गया. जबकि पुलिस को आते देख तस्कर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर की पुलिस द्वारा पहचान कर अवैध शराब व कोरेक्स सीरफ बरामदगी के मामले में पुलिस द्वारा तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है