सहरसा. जिला कांग्रेस कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा मनोनीत बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष अमिताभ दूबे ने बुधवार को बैठक की. बैठक में सामुदायिक सभा, माय बहिन मान योजना, हर घऱ कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम की समीक्षा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में माय बहिन मान योजना के जिला प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ तारानंद सादा, प्रदेश के नेता नीरज सोनी भी मौजूद थे. बिहार कांग्रेस मैनोफेस्टो कमेटी अध्यक्ष अमिताभ दूबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बिहार के लिए तीन घोषणा करेगी. कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो माय बहिन मान योजना के तहत उनके उत्थान के लिए प्रत्येक महिला को 2500 की राशि, स्मार्ट मीटर हटाते 200 यूनिट बिजली फ्री, विधवा, विकलांग सहित सीनियर सिटीजन को प्रति माह चार सौ के जगह 1500 रूपये पेंशन देगी. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से मिलते आए हैं. अन्नदाता किसानों की हालत बद से बदतर हो रही है. उन्हें फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है. बिचौलिया किसनों की हकमारी कर रहा है. मछली पालन, मखाना उद्योग व मक्का का उचित ऱख रखाव कर पिछड़े जिले को समृद्ध बनाया जा सकता है. बड़े पैमाने पऱ बेरोजगारी एवं दूसरे प्रदेशों का पलायन रोका जा सकता है. बिहार के जिले का भ्रमण कर रोजगार एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों से स्थानीय समस्या को जान रहे हैं. बिहार कांग्रेस कमिटी एवं महागठबंधन की बैठक में गंभीर समस्याओं का निदान कराने के लिए घोषणा पत्र में शामिल करा सकें. माय बहिन मान योजना के जिला प्रभारी सतेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही इस योजना का लाभ बिहार की महिलाओं को मिलना शुरू हो जायेगा. इसके लिये हरेक पंचायत में घर-घर संपर्क कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. बिहार कांग्रेस के पूर्व महासचिव डॉ तारानंद सादा ने अध्यक्ष को जिले से जुड़े समस्याओ मेडिकल कॉलेज खोलने, मखाना का उद्योग लगाने, कोसी प्राधिकार को पुनः चालू करने, लाइट ओवर ब्रिज एवं बड़ा ओवर ब्रिज का स्मार पत्र दिया. उन्होंने मांग किया कि विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में इसे प्राथमिकता देकर शामिल किया जाय. जिलाध्यक्ष मुकेश झा ने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के निर्देशित कार्यक्रमों को पूरा किया जा रहा है. इसे जन जन तक पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए बडी संख्या में महिलाओ का निबंधन भी किया गया है. बैठक में पूर्व प्रदेश के नेता केसर कुमार सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, बद्री प्रसाद यादव, मो मजनू हैदर कैश, राम शरण कुमार, इंटक अध्यक्ष सत्य नारायण चौपाल, प्रेम लाल सादा, आशा देवी, प्रतिभा सिंह डोली, इला कुमारी, सलमा खातून, पिंकी देवी, पंकज कुमार सिंह, बीरेंद्र पासवान, महेंद्र त्यागी, शोभा कांत झा, अनिल कुमार गिरी, दिवा कांत गिरी, मो महताब आरिफ, दीपक कुमार साहू, भरत झा, पंकज पासवान, बीरेंद्र पासवान, बैजनाथ झा, भरत नारायण झा, मो अकरम, मीरा देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है