भारतीय मजदूर संघ ने मनाया अपना 70वां स्थापना दिवस
सहरसा. भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को गौरबगढ़ में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री शंभु प्रसाद चौबे एवं संचालन जिलाध्यक्ष संतोष पासवान ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा, भारत माता एवं मजदूर संघ के संस्थापक स्व दत्तोपंत ठेगडी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसके बाद श्रमिक गीत गायन जिला मंत्री सुभाष चंद्र झा ने किया. इस मौके पर प्रदेश मंत्री श्री चौबे ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना श्रद्धेय दत्तोपंत ठेगडी द्वारा 23 जुलाई 1955 को भोपाल में हुई थी. आजादी के बाद देश में कम्युनिस्ट एवं कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन सभी उद्योग में काबिज थे. वहीं विदेशी सोच पर आधारित मजदूर संगठन केवल अपनी ही चिंता में संलग्न थे. जबकि देश एवं उद्योगों की चिंता करने वाला कोई नहीं था. ऐसे समय में भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं मजदूर हित में भारतीय मजदूर संघ ने काम प्रारंभ किया. 1955 में शून्य से हुई शुरुआत के बावजूद 70 वर्षों में आज विश्व का सबसे बड़ा मजदूर संगठन बन गया है. भारतीय मजदूर संघ शोषित पीड़ित एवं वंचित लोगों के उत्थान के लिए एवं सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन भी भारतीय मजदूर संघ से नीतिगत विचार एवं परामर्श ले रही है. जिलाध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ निस्वार्थ रूप से समाज के कमजोर वर्गों के लिए अथक प्रयास कर रही है. भारतीय मजदूर संघ ने देश के हित में करेंगे काम, काम का लेंगे पूरा दाम पर काम करती है. कार्यक्रम को कोषाध्यक्ष इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ऋद्धि कुमार, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, विनेश कुमार विमल, राम प्रताप कुमार एवं समाचार पत्र विक्रेता संघ कोषाध्यक्ष वेदानंद कुमार ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर भारतीय मजदूर संघ प्रखंड अध्यक्ष अंजली कुमारी एवं प्रतिनिधि संजय दास द्वारा स्थापना दिवस पर बधाई व शुभकामना दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है