Bihar Crime: सहरसा. बिहार के सहरसा जिले के चांदनी चौक स्थित पुलिस क्लब के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है. मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. घटना नगर निगम के वार्ड 34 में हुई, जहां पुलिस क्लब के समीप अज्ञात युवक का शव मिला है.
मृतक की उम्र लगभग 22 वर्ष
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, टीओपी-2 प्रभारी सनोज वर्मा, पुलिस पदाधिकारी बजरंगी कुमार, खुशबू कुमारी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 22 वर्ष प्रतीत होती है और उसकी पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को बुलाया
पुलिस का कहना है कि युवक के कपड़ों और वेशभूषा से वह मजदूर प्रतीत होता है. पुलिस ने हत्या के साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को बुलाया है, जो घटनास्थल पर बारीकी से जांच कर रही है. इसके अलावा, आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हत्यारों और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.