21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में भुजा बेचने वाले की बेरहमी से हत्या, अपराधी सिर लेकर हुए फरार

Bihar Crime: सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में 45 वर्षीय भुजा विक्रेता निर्मल साह की तेज धार वाले हथियार से गर्दन काट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बदमाशों ने हत्या के बाद उसका सिर गायब कर मामले का रहस्य और बढ़ा दिया.

Bihar Crime: बिहार के सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी वार्ड 12 में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. 45 वर्षीय निर्मल साह की बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से गर्दन काट कर बेरहमी से हत्या कर दी. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद बदमाश शव का सिर गायब कर मौके से फरार हो गए.

भुंजा बेचकर लौट रहे थे निर्मल साह, सुनसान रास्ते पर हमला

निर्मल साह रोज की तरह अपने ठेले पर भुंजा बेचने निकले थे. शनिवार की शाम वे अपने ही पंचायत के फोरसाहा गांव से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गोलमा–फोरसाहा मार्ग पर एक सुनसान स्थान पर उन पर हमला किया गया. मौके पर पलटे हुए ठेले को देखकर ग्रामीणों और परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जब सभी घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि निर्मल साह का शव पड़ा था, लेकिन सिर गायब था.

मकई के खेतों से घिरे इलाके में हुई घटना, पुलिस ने घेरा इलाका

घटनास्थल के दोनों ओर मकई की फसल थी, जिससे बदमाशों को छिपने में आसानी मिली. सूचना मिलते ही पतरघट पुलिस मौके पर पहुंची और सिर की तलाश शुरू की. SDPO आलोक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पतरघट थाना अध्यक्ष को हर बिंदु पर जांच के निर्देश दिए.

डॉग स्क्वायड, FSL और DIU की टीम जुटी

पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए FSL टीम को मौके पर बुलाया, जिसने साक्ष्य संकलित किया. डॉग स्क्वायड को सिर की खोज में लगाया गया है. साथ ही DIU की टीम भी जांच में जुटी है. SDPO आलोक कुमार ने भरोसा जताया है कि जल्द ही कांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़े: गांधी मैदान से गरजे प्रशांत किशोर, बोले 6 महीने में बदल देंगे सरकार!

हत्या की वजह अभी साफ नहीं, परिजन सदमे में

निर्मल साह के परिजनों ने शव की पहचान कर ली है, लेकिन हत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. पूरे गांव में इस नृशंस हत्या के बाद डर और गुस्से का माहौल है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel