भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन सहरसा . भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार अंबेडकर चौक पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. यह विरोध धरना उस कथित घटना के विरोध में था जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का अपमान किया गया. भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इसे राष्ट्रनायक बाबा साहब के सम्मान पर सीधा आघात बताया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के खिलाफ नारेबाजी की व मांग किया कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. डॉ अंबेडकर सिर्फ दलित समाज ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के संविधान निर्माता हैं. उनका अपमान पूरे देश का अपमान है. एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं द्वारा दलितों के बीच जाकर दलितों के प्रति झूठी प्रेम दिखती है. दूसरी तरफ दलितों के मसीहा का अपमान इनकी दोहरी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. राष्ट्रीय जनता दल हमेशा दलित को अपमानित करने का कार्य किया. कार्यक्रम में महामंत्री मनोज यादव, जिला मंत्री पंकज पाठक, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार सिन्हा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुगमोनी देवी, कुमार गौरव, नगर पश्चिम अध्यक्ष आशीष गुप्ता, संजय कुमार साह, अभिनव सिंह छोटू, प्रजापति, अखिलेश पांडे, सुशील कुमार, सुजीत कुमार, रोशन गांधी, संतोष गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है