26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: सहरसा जंक्शन पर आधुनिक यात्री सुविधा का होगा विस्तार, सांसद ने बंदे भारत ट्रेन चलाने का सदन में किया आग्रह

Bihar Train News: सहरसा जंक्शन पर आधुनिक यात्री सुविधा का विस्तार होगा, इसके साथ ही एडिशनल प्लेटफार्म बनाये जायेंगे.

Bihar Train News: सहरसा जंक्शन पर आने वाले दिनों में यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी. शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु दूबे ने सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया. साथ में समस्तीपुर डिवीजन की सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति भी मौजूद थी. सहरसा जंक्शन पहुंची पीसीसीएम ने कहा कि सहरसा जंक्शन पर आधुनिक यात्री सुविधा का विस्तार होगा. एडिशनल प्लेटफार्म बनाये जायेंगे. ट्रेनों की संख्या बढ़ सके, इसके लिए वाशिंग पिट को आधुनिक और बेहतर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सहरसा रेलखंड का मेरा पहला निरीक्षण है. यात्री सुविधाओं का फीडबैक भी लिया जा रहा है. निरीक्षण के बाद जो भी कमियां होगी, संबंधित विभागों के अधिकारी को उसे पूरा करने का निर्देश दिया जायेगा. इससे पूर्व पीसीसीएम कटिहार के रास्ते पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मधेपुरा का निरीक्षण कर अपने स्पेशल सैलून से सहरसा जंक्शन पहुंची थी. साथ में पूर्व मध्य रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

प्रतीक्षालय में साफ-सफाई सहित कुर्सी बढ़ाने का निर्देश

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने महिला प्रतीक्षालय में साफ सफाई सहित कुर्सी बढ़ाने का भी निर्देश दिया. पीसीसीएम ने करीब 90 मिनट तक सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया. इसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारी के साथ वेटिंग रूम, प्लेटफार्म, स्टॉल, सर्कुलेटिंग एरिया और पैनल रूम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीओएम विजय प्रकाश, समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, एसीएम राजेश कुमार, सहरसा स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा, डीसीआई सुशील कुमार बरियार, टीआई संजीव मनी चौधरी, सीटीटीआई ईश्वर प्रसाद सिंह, सीआईटी कृष्णधार सहित डिवीजन के कई अधिकारी शामिल रहे. सहरसा जंक्शन पर खबर लिखे जाने तक देर शाम निरीक्षण चल रहा था.

दैनिक यात्रियों ने की शिकायत

यात्रियों ने ट्रेन विलंब होने की शिकायत निरीक्षण के दौरान सहरसा मानसी रेलखंड पर ट्रेन विलंब होने की शिकायत यात्रियों ने सीनियर डीसीएम से की दैनिक यात्री एडवोकेट मनोज कुमार ने शिकायत करते हुए कहा कि मानसी से 2 बजे रात्रि के बाद सहरसा जंक्शन के लिए सुबह 8 तक कोई ट्रेन नहीं है. समस्तीपुर सहरसा 55565 पैसेंजर ट्रेन दैनिक यात्रियों की पहली ट्रेन है. यह ट्रेन काफी विलंब से सिमरी बख्तियारपुर और सहरसा पहुंचती है. कोर्ट कचहरी नौकरी पेशा वाले यात्रियों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सुपौल यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

सहरसा. समस्तीपुर मंडल के सुपौल यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है. 29 मार्च को लहेरियासराय से खुलने वाली गाड़ी 63379 लहेरियासराय-सहरसा मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन सरायगढ़ में किया जाएगा. इसके अलावा सरायगढ़ से खुलने वाली गाड़ी 63382 सहरसा- लहेरियासराय मेमू पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ सरायगढ़ से किया जायेगा. सहरसा से खुलने वाली गाड़ी 63382 सहरसा-लहेरियासराय मेमू पैसेंजर सहरसा से 100 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी. इसके अलावा 29 मार्च को फारबिसगंज से खुलने वाली गाड़ी 75201 फरबिसगंज-सहरसा डेमू पैसेंजर को सरायगढ़ और सुपौल के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

पूर्णियां से पटना भाया सहरसा बंदे भारत ट्रेन चलाने का सदन में सांसद ने किया आग्रह

सहरसा . लोकसभा में शुक्रवार को सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शून्यकाल के दौरान जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार के सहरसा-मधेपुरा एवं पूर्णियां से बड़ी संख्या में रेलयात्री यात्रा करते हैं. इन क्षेत्रों से पटना आने-जाने के लिए जितनी गाड़ी चलती है, वह अपर्याप्त है. देश के कई रेलखंडों के बीच बंदे भारत ट्रेन चलाकर लोगों की आकांक्षा को जगाया है. इस रेलगाड़ी की सभी सराहना करते हैं. उन्होंने आग्रह किया कि जनहित में पटना से पूर्णियां वाया-सहरसा, मधेपुरा के बीच बंदे भारत ट्रेन चलाये.

Also Read: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे का यह काम करने के लिए महज तीन दिन शेष, खेत-घर बचाने के लिए जल्द जमा कर दें ये कागजात

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel