पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अतलखा-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग स्थित जम्हरा बस्ती के समीप रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनवाड़ा बस्ती निवासी 18 वर्षीय रोशन कुमार पिता देवो ऋषिदेव के तौर पर पुलिस द्वारा शिनाख्त की गयी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रौशन कुमार अपने घर सिनवाड़ा से अपनी राइडर बाइक बीआर 34 एक्स 1325 से पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने रिश्तेदार के घर जम्हरा आ रहा था. उसी इसी दौरान पतरघट-अतलखा मुख्य सड़क मार्ग स्थित जम्हरा बस्ती के समीप सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पतरघट पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर जख्मी को इलाज के लिए पतरघट पीएचसी ले गयी. उसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में हीं रौशन की मौत हो गयी. पतरघट पुलिस ने शव का कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है