सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के लदारी मोड़ के समीप बीते शुक्रवार की रात महिला जन संवाद की गाड़ी व एक बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने महिला जन संवाद गाड़ी के चालक के साथ मारपीट की. जिसके बाद मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार व मारपीट से गंभीर चालक को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. घायल चालक विराटपुर गांव निवासी प्रमोद रजक के पुत्र सिकंदर कुमार रजक है .हालांकि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर घायल बाइक सवार युवक इलाज के लिए भेजा. पुलिस अभिरक्षा में मारपीट से गंभीर चालक का सीएचसी लाकर इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है