26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा ट्रक की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, चालक फरार

हाइवा ट्रक की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल,

सिमरी बख्तियारपुर. शनिवार को एनएच 107 पर स्थित भौंरा चौक बायपास के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर से बलवा हाट जाने वाली सड़क मार्ग की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा ट्रक गलत दिशा से आ रही थी और उसी दौरान सामने से जा रहे बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान तेघरा गांव निवासी स्वर्गीय जनार्दन सिंह के पुत्र 50 वर्षीय सुबोध कुमार सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान घायल सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि वह सिमरी बख्तियारपुर से अपने गांव तेघरा जा रहे थे, तभी गलत साइड से आ रहे हाइवा ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में उनके सिर और बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बख्तियारपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल का हालचाल लेने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel