22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से हादसा, बाल-बाल बचे बाइक सवार दंपति और महिला

बाल-बाल बचे बाइक सवार दंपति और महिला

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 पर स्थित रंगीनिया शिव मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार एक दंपति और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान दीपक कुमार, उनकी पत्नी चांदनी कुमारी और एक अन्य महिला रेणु देवी के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों एकपढ़ा गांव चकभारो पंचायत से सिमरी बख्तियारपुर बाजार समान खरीदने आ रहे थे. जैसे ही वे रंगीनिया शिव मंदिर के पास पहुंचे, रानीबाग की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन की तेज रोशनी के कारण उनकी बाइक असंतुलित हो गयी. गनीमत रही कि टक्कर के बाद तीनों सड़क किनारे गिर गये, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गयी. चश्मदीदों के अनुसार अगर तीनों ट्रक की चपेट में आ जाते तो जानलेवा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है. घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel